Airtel rate hike ||ग्राहकों को लगेगा झटका!

भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने बेसिक टेरिफ प्लान की किंमत ५७% बढ़ाई है। एयरटेल ग्राहको को सिम चालू रखने के लिए काम काम १५५ का रिचार्ज करना पड़ेगा। कंपनी ने अब अपना एक नया एंट्री लेवल प्लान जाहिर किया है। ग्राहकों को अब ९९ की जगह १५५ रुपये का रिचार्ज करना पड़ेगा।

कंपनी ने १५५ रुपये का सबसे सस्ता प्लान पेश किया है। मौजूदा प्लान बंद करने के बाद कंपनी ने नए प्लान को ७ सर्किल में पेश किया है।
कम्पनी का नया प्लान पुराने प्लान से लगबघ ५७ % बढ़ा है। एयरटेल ने पिछले साल ओडिशा और हरयाणा में नयी योजना पेश की थी।

इन ७ सर्किल में बढ़ी एयरटेल प्लान की किंमत।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश , बिहार, राजस्थान , कर्णाटक, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश ।

कैसा रहेगा एयरटेल १५५ का प्लान

इस प्लान में २८ दिन वैलिडिटी के साथ १ जीबी डाटा के अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। २८ दिन के लिए ३०० sms भी दिए जाएंगे। ये सभी सुविधाएं पहले 99 रुपये वाले प्लान में मिलती थीं।

Leave a Comment